केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

सू० प्रौ० महा० बेंगलुरु

सूचना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, ग्रुप केंद्र, केरिपुबल कैम्‍पस, येलांका, बेंगलौर-560064

केरिपुबल के कार्मिकों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बारे में शिक्षित करने एवं ई-गवरनेंस, जीआईएस परियोजनाओं, इसका बल में कार्यान्‍वयन कर परिचालनिक क्षमताओं की गति प्रदान करने हेतु माननीय महानिदेशक द्वारा अपर महानिदेशक दक्षिणी जोन, हैदराबाद, पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक एवं संचार), पुलिस उप महानिरीक्षक, सिगनल रेंज, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र, बेंगलौर, कमांडेंट-2 सिगनल बटालियन एवं अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में दिनांक 02/05/2011 को सूचना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का उद्घाटन किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक एवं संचार), महानिदेशालय, केरिपुबल के दिनांक 23/03/2011 के आदेश संख्‍या: एम.पांच-5/2010-11-आई.टी.डीए-1 के तहत संस्‍थान ने दिनांक 01/04/2011 से कार्य करना प्रारंभ किया तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (सू.प्रौ.) द्वारा निम्‍नलिखित कोर्स उनकी रूप रेखा के अनुसार तैयार कर नीचे सारणीबद्ध किए गए विवरणानुसार चलाए गए/चलाए जा रहे हैं :-

निदेशानुसार प्रत्‍येक कोर्स के उद्घाटन एवं समापन्‍न संबोधन में पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र, बेंगलौर शामिल होते हैं तथा कार्मिकों के साथ परस्‍पर बातचीत करते हैं तथा फील्‍ड/कार्यालयी कार्य में कोर्स के उद्देश्‍य व इसके उपयोग के बारे में उन्‍हें विस्‍तारपूर्वक बताते हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की फोटो
उद्घाटन  की फोटो
परस्‍पर बातचीत की फोटो
क्रम सं० रेलवे स्टेशन से CIT दूरी
1 बेंगलुरु शहर 22 KMs
2 यशवंतपुर 16 KMs
क्रम सं० एयरपोर्ट से CIT दूरी
1 केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बेंगलुरु 22 KMs

पाठ्यक्रम

सीआईटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की सूची इस प्रकार है :

क्रम सं० कोर्स का नाम अवधि
1 बेसिक कंप्यूटर कोर्स 21 कार्य-दिवस
2 बेसिक कंप्यूटर कोर्स 21 कार्य-दिवस
3 बेसिक SELO और ई-ऑफिस कोर्स 12 कार्य-दिवस
4 महिलाओं के लिए बेसिक SELO और ई-ऑफिस कोर्स 12 कार्य-दिवस
5 जीपीएस और जीआईएस कोर्स 18 कार्य-दिवस
6 महिलाओं के लिए जीपीएस और जीआईएस कोर्स 18 कार्य-दिवस
7 कंप्यूटर और नेटवर्क प्रशासक पाठ्यक्रम 24 कार्य-दिवस
8 अनुसचिवीय कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर पाठ्यक्रम 24 कार्य-दिवस
9 साइबर और सोशल मीडिया सुरक्षा पाठ्यक्रम 06 कार्य-दिवस
10 महिलाओं के लिए साइबर और सोशल मीडिया सुरक्षा पाठ्यक्रम 06 कार्य-दिवस
11 बेसिक ग्राफिक डिजाइन कोर्स 18 कार्य-दिवस
12 साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स 10 कार्य-दिवस
13 एडवांस कंप्यूटर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर कोर्स 18 कार्य-दिवस

इस संस्थान में बड़ी संख्या में बल के जवानों को पहले ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जा चुका है। पाठ्यक्रमवार विवरण नीचे सारणीबद्ध है:

क्रम सं० कोर्स का नाम Capacity दिनों में अवधि 30/06/2022 तक पूर्ण किए गए पाठ्यक्रमों की संख्या प्रशिक्षुओं ने 30/06/2022 तक भाग लिया
1 बेसिक कंप्यूटर कोर्स 24 21 218 5114
2 महिलाओं के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स 24 21 35 820
3 एम / स्टाफ के लिए कंप्यूटर कोर्स 24 24 20 498
4 महिलाओं के लिए कम्प्यूटर कोर्स एम/स्टाफ 24 24 01 22
5 बेसिक SELO और ई-ऑफिस कोर्स 24 12 112 2615
6 महिलाओं के लिए बेसिक सेलो और ई-ऑफिस कोर्स 24 12 11 261
7 सेलो आमंत्रण मॉड्यूल 48 03 13 506
8 जीआईएस और जीपीएस कोर्स 24 18 103 2443
9 महिलाओं के लिए जीआईएस और जीपीएस कोर्स 24 18 06 139
10 जीपीएस कोर्स 24 06 176 4109
11 महिलाओं के लिए जीपीएस कोर्स 24 06 05 121
12 वीपीएन / वेब मेल कोर्स 24 06 112 2597
13 महिलाओं के लिए वीपीएन/वेब मेल कोर्स 24 06 27 641
14 साइबर और सोशल मीडिया सुरक्षा पाठ्यक्रम 24 06 23 562
15 महिलाओं के लिए साइबर और सोशल मीडिया सुरक्षा पाठ्यक्रम 24 06 01 21
16 बेसिक ग्राफिक डिजाइन कोर्स 24 18 03 35
17 साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स   10 02 47
18 कंप्यूटर और नेटवर्क प्रशासक पाठ्यक्रम 24 24 29 606
19 विकलांग कार्मिकों के लिए एकीकृत कंप्यूटर पाठ्यक्रम 20 24 03 57
  Total     900 21214

मेनू खोलें