केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है
भविष्य के लीडरो लिए परिवर्तनात्मक / अभिनव शिक्षा प्रशिक्षण तथा कैरियर का विकास।
गुणवत्तावाली शिक्षा तथा प्रशिक्षण प्रदान करना जो कि विभिन्न शिल्पों को अपने कैरियर के लक्ष्य को प्राप्त करने के योग्य बनाती है । हमारे बल,सेना और अन्य समान बलों,उद्योग तथा संस्थानों में विकास करने, प्रवृतियों के साथ कदम मिलाते हुए कार्यक्रम को बढ़ाया गया है। यह संकाय शिक्षा प्रदान करने,सलाह देने तथा छात्रवृति के प्रति समर्पित है। संकाय तथा कर्मचारी गण दोनो,हमारे संस्थान महान बल तथा हमारे देश की सेवा में कार्यरत है।
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी ) का इतिहास अक्टूबर 1952 के पहले से है जब112कार्मिकों के सिग्नल की टुकड़ी को नीमच (मध्य प्रदेश) में एडहाक वायरलेस प्रशिक्षण केन्द्र नीमच (मध्य प्रदेश) में प्रशिक्षण दिलाया गया। नवम्बर1954में आर.ओ.जी.-3चलाया गया तथा फरवरी1955में डी.सी.पी. डब्ल्यू. के प्रतिनिधि को शामिल कर मानक परीक्षा आयोजित किया गया। जून1970में भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिनांक22/06/1970के पत्र संख्या ओ.चार-6/69-2-एफ(पी)1के तहत एडहाक वायरलेस प्रशिक्षण केन्द्र को अपग्रेड कर इसे केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूरसंचार) बनाया गया और02पद राजपत्रित अधिकारी के और71पद विभिन्न पदो के स्वीकृत किये। केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा गया जब04/08/1970को नीमच (मध्यप्रदेश) में सिग्नल समूह केन्द्र ने सम्मिलित बटालियन के रूप में कार्य करना शुरू किया,और बढ़ी हुई जिम्मेदारी के कारण यह निर्णय लिया गया कि दिसम्बर1986में सिग्नल ग्रुप समूह / केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) को नीमच मध्यप्रदेश से राँची झारखण्ड में एक स्वतंत्र कैम्पस में आरम्भ किया जाए तदनुसार संस्थान ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विषय पर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले एक स्वतंत्र तथा बल के एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान के रूप में कार्य करना आरम्भ कर दिया।
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) ने अपनी शुरूआत,जब ऑपरेटर तथा तकनीशियन के लिए केवल बुनियादी कोर्स कराया जाता था,से एक लंबा सफर तय किया है। महाविद्यालय लगातार के.रि.पु.बल का प्रमुख संस्थान बना हुआ है और अब सभी वर्गो का अर्थात रेडियो ऑपरेटर,तकनीशियन,रेडियो फिटर तथा साइफर ऑपरेटरों को उनका बुनियादी,अपग्रेडिंग विशेष तथा पदोन्नति कोर्स करा रहा है। प्रशिक्षण का क्षेत्र के.रि.पु.बल के सिग्नल ढ़ाँचे के लिए अपेक्षित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर बढ़ाया गया है। केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी ) के द्वारा कराया जा रहा एस.ए.एस.आई.(तकनीकी) सह आर.एम. ग्रेड-1कोर्स को भारत सरकार,मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा विभाग) के दिनाँक22/03/1996के ज्ञापन के तहत रेडियो इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक मे डिप्लोमा के बराबर मान्यता दी गई है ।
वर्तमान प्रौद्योगिकी के साथ कदम मिलाने तथा बल में कार्मिकों के बीच कम्प्यूटर जागरूकता बढ़ाने के लिए इस संस्थान ने बल स्तर पर अधिकारियों,मंत्रालयिक कार्मिकों तथा सिग्नल कार्मिकों के लिए कम्प्यूटर का बुनियादी तथा नेटवर्क मैनेजमेंट कोर्स चलाने की जिम्मेदारी ली है । इस उद्देश्य के लिए100से अधिक टर्मिनल क्षमता के साथ04स्टेट ऑफ़ द आर्ट कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं का प्रयोग लोकल एरिया नेटवर्क में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु किया जा रहा है।
प्रौद्योगिकी के साथ चलते हुये केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) का आधुनिकीकरण करने हेतु विस्तृत अभियान चलाया जा रहा है। सभी कक्षाओं के लिए इंटरैक्टिव बोर्ड सहित स्मार्ट क्लास रूम तथा मल्टी मीडिया प्रावधान की व्यवस्था की जा रही है।
आधुनिक कक्षाएं जिसमें मल्टी मीडिया प्रोजेक्टर,कम्प्यूटर,विसुलाईजर,एड्रेसिंगप्रणाली,स्मार्टबोर्ड,इन्टरनेट कनेक्शन इत्यादि से सुसज्जित
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) में पुस्तकालय कार्य कर रहा है जिसमें ४०५०तकनीकी तथा गैर तकनीकी पुस्तकें उपलब्ध है।0५पी.सी. के साथ ई-पुस्तकालय कार्य कर रहा है।
केन्द्रीय प्रशिक्षण महा विद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) में नयी खोज तथा विकास के लिए एक अनुसंधान तथा विकास शाखा कार्य कर रही है।
अधिकारियों के लिए 23कमरों का प्रशिक्षु अधिकारी छात्रावास उपलब्ध है।
कैम्पस क्षेत्र में सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है।
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) में लघु फायरिंग रेंज उपलब्ध है।
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (सूचना एवं प्रौद्योगिकी) में सुसज्जित जिम उपलब्ध है।
प्रशिक्षणार्थियों के जलपान के लिए एक वेट-कैन्टीन उपलब्ध है।
सभी कार्मिकों के लिए एक सहायक कैन्टीन उपलब्ध है।
प्रशिक्षणार्थियों तथा कैम्पस में रहने वालो की सुविधा के लिए एक फोटोकॉपी तथा स्टेशनरी की दुकान कैम्पस में है।
कैम्प में एक इण्डेन गैस एजेन्सी उपलब्ध है।
इस संस्थान में आधुनिकतम उपकरणों के साथ एक प्रेसिस सेल कार्य कर रहा है जिसमें विभिन्न कोर्सो के लिए प्रेसी तैयार की जाती है / अपडेट की जाती है।
विभिन्न कोर्सो के लिए आउटडोर प्रशिक्षण आयोजित करने के अतिरिक्त बैटल ऑप्टिकल तथा असाल्ट कोर्स इस संस्थान में पूरी तरह चल रहा है।
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) के कैम्पस में एस.बी.आई. ए.टी.एम. कार्य कर रहा है।
मोंटेसरी स्कूल में नर्सरी तथा के.जी. की कक्षाएं चल रही है,जिसमें सुसज्जित खेल कक्ष,मल्टीमीडिया कक्ष जिसमें टी.वी,डी.वी.डी. प्लेयर,कम्प्यूटर तथा फोटोकॉपी मशीन है जो बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया है। विभिन्न क्रिया-कलाप जैसे फैन्सी ड्रेस,रि-साइटेशन,ड्राईंग तथा पेंटींग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जाते है ।
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) में परिवार कल्याण केन्द्र कार्यरत है और समय समय पर परिवार कल्याण संबंधी क्रिया-कलाप चलाये जा रहे हैं ।
नियंत्रण कक्ष नंबर : 0651-2600011, फैक्स नंबर : 0651-2601005
+918580119397
ctcit[at]crpf[dot]gov[dot]in