आर.ए.एफ. का तात्पर्य द्रुत कार्य बल से हैं। यह एक विशिष्ट बल है। प्रारंभ में 10 बटा0 के साथ इसे 07 अक्टूबर,1992 में खड़ा किया गया था तथा बाद में दिनांक 01/01/2018 से इसमें 05 बटा0 की बढ़ोत्तरी की गई है । इसे दंगों तथा दंगों जैसी किसी भी स्थितियों से निपटनें, समाज के विभिन्न वर्गो में परस्पर आत्मविश्वास के माहौल को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी में योगदान देने के लिए खड़ी की गई है। और पढ़ें