पश्चिम बंगाल सेक्टर के गठन होने से पहले पूर्वी सेक्टर का दिनांक -18/08/1968 को दिल्ली में सेक्टर -2 के रूप में स्थापना हुई थी, तदोपरांत दिल्ली से कोलकाता वर्ष 1970 में स्थानांतरित कर दिया गया था | श्री वी0बी0 मिश्रा, पूर्वी सेक्टर के प्रथम पुलिस महा निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे | लम्बे समय तक रीजेन्ट पार्क नई दिल्ली में रहने के बाद पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी सेक्टर और पुलिस उप महानिरीक्षक, कोलकाता दिल्ली से स्थानान्तरण होकर हावड़ा ब्रिज के निकट मिन्ट कॉम्प्लेक्स, स्ट्रेंड रोड में जून 1973 में आया | फरवरी 1993 में पूर्वी सेक्टर मुख्यालय फिर से स्ट्रेंड रोड से स्थानान्तरित होकर एच0सी0 ब्लॉक, सेक्टर -3, साल्टलेक , कोलकाता में आया | उस समय उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा राज्य पूर्वी सेक्टर का प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में था | ततपश्चात अगस्त 1997 में पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) त्रिपुरा के गठन होने के उपरांत त्रिपुरा राज्य में स्थित प्रशासनिक एवं परिचालन कार्यालयों को पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) त्रिपुरा सेक्टर के क्षेत्राधिकार में स्थानान्तरित कर दिया गया | और पढ़ें