केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

हमारे बारे में

अमेठी

संक्षिप्त इतिहास

अमेठी उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश का 72 वाँ जिला है। यह सुल्तानपुर के तीन तहसीलों अमेठी, गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना तथा उस समय रायबेरली जिले की दो तहसील सालिन और तिलोई का विलय करते हुए 01 जुलाई,2010 को अस्तित्व में आया है। जिला अमेठी समुद्र के सतह से 101 मीटर ( 331 फीट ) औसत ऊंचाई पर 260 9’ उत्तर अक्षांश एवं 81049’ पूर्व देशांतर पर स्थित है। यह जिला उत्तर में फैजाबाद दक्षिण में प्रतापगढ़, पश्चिम में बाराबंकी व रायबरेली तथा पूर्व में सुल्तानपुर से घिरा हुआ है। यह जिला फैजाबाद डिवीजन का हिस्सा है और गौरीगंज जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। इसे रायपुर- अमेठी भी कहा जाता है। रायपुर अमेठी के राजा का है जो रामनगर में रहते थे । उनके पूर्वज रयपुर फुलवारी में रहा करते थे, जहाँ आज भी पुराना किला है । अमेठी हनुमानगढ़ी मंदिर एवं एक मस्जिद के लिए प्रसिद्ध है। दोनों का लगभग सौ साल पहले निर्माण हुआ था । अमेठी से लगभग 3 किलोमीटर उत्तर में प्रसिद्ध कवि संत मलिक मुहम्मद जायजी का मकबरा हैं।

स्थलाकृति एवं जलवायु

अमेठी जिले की भूमि आमतौर गोमती नदी के आस-पास के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर समतल है। यह कृषि क्षेत्र है क्योकि कृषि लोगों का मुख्य व्यवसाय है । अमेठी जिले में आर्द्र एवं शुष्क जलवायु है। अमेठी में तीन अलग-अलग मौसमों यानि गर्मी, मानसून और सर्दी का प्रभाव रहता है। मार्च से मई तक गर्मियों के महीनों मे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेलिसियस से 46 डिग्री सेलिसियस तक होता है। जिले का बरसात का मौसम जून से सितम्बर होता है, जुलाई के महीना में वर्ष का सबसे अधिक वर्षा होती है। नवम्बर से सर्दियों की शुरूआत होती है और दिन का तापमान लगभग 20 डिग्री सेलिसियस से नीचे रहता है जबकि रात का तापमान दिसंबर और जनवरी के दौरान 8 डिग्री सेलिसियस रहता है।

नव आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र, अमेठी

आरटीसी, अमेठी यू0पी0 राज्य औद्धयोगित विकास निगम, त्रिसुंडी, अमेठी में स्थित है। संस्थान 199 एकड़ जमीन पर स्थापित है तथा ग्रुप केन्द्र अमेठी के पास 165 एकड़ जमीन है। दोनों सह-स्थित है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 330 (प्रयागराज- बलरामपुर राजमार्ग) पर स्थित हैं । प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर आसपास के शहर है और रेलवे स्टेशन भी क्रमशः 18 किलोमीटर और 21 किलोमीटर के आस-पास है। दोनों रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। गौरीगंज जिला का प्रशासनिक मुख्यालय है तथा संस्थान से 30 कि0मी0 की दूरी पर है। यह संस्थान सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी के हवाई अड्डे प्रमुख शहरों से जुड़े हुए हैं तथा यह संस्थान से लगभग 170 किलोमीटर, 90 कि0मी0 और 194 कि0मी0 क्रमशः की दूरी पर स्थित है।

संस्थान का डाक पता और नियंत्रण कक्ष की संपर्क संख्या इस प्रकार है

पुलिस उप महानिरीक्षक/प्राचार्य

रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, त्रिसुंडी, पोस्ट- रामगंज, जिला- अमेठी (उ0 प्र0) पिन कोड- 228159

8853545411 (नियंत्रण कक्ष नं0)

pplrtcamt[at]crpf[dot]gov[dot]in

इस संस्थान के अधिकारीः